👉🏽 माहे रमज़ान कैसे गुजारे ? ? ? 👈🏽
👉🏽 #पार्ट -41
🔹بسم الله الرحمن الرحيم
🔹الصــلوةوالسلام عليكيارسولالله
🔹ﷺ
👇🏼किन चीजों पर ज़कात नहीं है ?👇🏼
मेरे प्यारे आक़ा صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم के
प्यारे दिवानो ! कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिन पर
ज़कात फर्ज़ नहीं है अगरचे वह कितनी ही
ज़्यादा हों। उनकी तफसील मुलाहिज़ा करें :
👉🏾 रहने का मकान, मोती याकूत और दूसरे
तमाम जवाहिर, खेती बाड़ी के लिए जो ऊंट,
बैल, भैंस पाले गए हो,
👉🏾 कारखाने कि मशीनें आलात, हिसाब
किताब करने के लिए कम्प्युटर, केल्क्युलेटर,
कारखाने कि इमारत, कारोबार में काम आने
वाली फर्नीचर, स्टेशनरी के सामान, दुकान
कि इमारत,
👉🏾 शीर खाना (Dairy farm) के जानवर,
बेश किंमत चीज़ें जो कि यादगार के तौर पर
शौक़िया घर में रख छोड़े हो, हौज़ या तालाब
में शौक़िया मछलियाँ रखे हो,
ज़कातके मुतअल्लीक ज़रूरीमसाईल अगली
पोस्टमे दिए जाएँगे तब तकके लिए जुड़े रहे।
📚 (हवाला) माहे रमज़ान कैसे गुजारे
मुसन्निफ़ अताए हुजूर मुफ़्तीए आजम हिन्द
मौलाना मोहम्मद शाकिर अली नूरी
अमीर ए सुन्नी दावते इस्लामी
अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा
अमल करनेकी तौफ़ीक़ अता करे
👉🏽 #पार्ट -41
🔹بسم الله الرحمن الرحيم
🔹الصــلوةوالسلام عليكيارسولالله
🔹ﷺ
👇🏼किन चीजों पर ज़कात नहीं है ?👇🏼
मेरे प्यारे आक़ा صَلَّى اللّٰهُ عَلَئهِٖ وَسَلَّم के
प्यारे दिवानो ! कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिन पर
ज़कात फर्ज़ नहीं है अगरचे वह कितनी ही
ज़्यादा हों। उनकी तफसील मुलाहिज़ा करें :
👉🏾 रहने का मकान, मोती याकूत और दूसरे
तमाम जवाहिर, खेती बाड़ी के लिए जो ऊंट,
बैल, भैंस पाले गए हो,
👉🏾 कारखाने कि मशीनें आलात, हिसाब
किताब करने के लिए कम्प्युटर, केल्क्युलेटर,
कारखाने कि इमारत, कारोबार में काम आने
वाली फर्नीचर, स्टेशनरी के सामान, दुकान
कि इमारत,
👉🏾 शीर खाना (Dairy farm) के जानवर,
बेश किंमत चीज़ें जो कि यादगार के तौर पर
शौक़िया घर में रख छोड़े हो, हौज़ या तालाब
में शौक़िया मछलियाँ रखे हो,
ज़कातके मुतअल्लीक ज़रूरीमसाईल अगली
पोस्टमे दिए जाएँगे तब तकके लिए जुड़े रहे।
📚 (हवाला) माहे रमज़ान कैसे गुजारे
मुसन्निफ़ अताए हुजूर मुफ़्तीए आजम हिन्द
मौलाना मोहम्मद शाकिर अली नूरी
अमीर ए सुन्नी दावते इस्लामी
अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा
अमल करनेकी तौफ़ीक़ अता करे
पूरा पढ़ने के लिए ये वेबसाइट ओपन करे www.SDITeam.blogspot.in
Copy Paste करके Share करे इल्मे दिन आम करे
No comments:
Post a Comment
किताबे: बरकाते शरीअत, बरकाते सुन्नते रसूल, माहे रामज़ान कैसें गुज़ारे, अन्य किताब लेखक: मौलाना शाकिर अली नूरी अमीर SDI हिन्दी टाइपिंग: युसूफ नूरी(पालेज गुजरात) & ऑनलाईन पोस्टिंग: मोहसिन नूरी मन्सुरी (सटाणा महाराष्ट्र) अल्लाह عَزَّ وَجَلَّ हमे कहने सुनने से ज्यादा अमल करने की तौफ़ीक़ अता करे आमीन. http://sditeam.blogspot.in